उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग छात्राओं को मिलेगा 2000 रुपए स्टाइपेंड

उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में दिव्यांग छात्राओं को दो हजार रुपए वार्षिक स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे. कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाली दिव्यांग छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए ये स्टाइपेंड दिया जाता है.

दिव्यांग छात्राओं को मिलेगा 2000 रुपए स्टाइपेंड.
दिव्यांग छात्राओं को मिलेगा 2000 रुपए स्टाइपेंड.

By

Published : Feb 19, 2021, 11:10 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले की दिव्यांग छात्राओं के लिए खुशखबरी है. प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्राओं को स्टाइपेंड के रूप में 2000 हजार रुपए दिए जाने के लिए तीन लाख का बजट मिल गया है. जल्दी ही छात्राओं के खातों में 200 रुपये प्रति माह के हिसाब से 10 माह में 2000 रुपए भेजे जाएंगे.

दरअसल, परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाली दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए 200 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जानी है. इसके लिए 40 फीसद तक दिव्यांग छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. आवेदन के लिए मेडिकल बोर्ड या सक्षम अधिकारी से जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा.

इस स्टाइपेंड के लिए समर्थ एप पर छात्राओं को विवरण समेत आवेदन करना होगा. बीएसए इसे जिला कमेटी के समक्ष रखेंगे. जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट होंगे. जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने बताया 150 दिव्यांग छात्रों को 200 रुपये प्रति माह के हिसाब से स्टाइपेंड दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details