फर्रुखाबाद: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में जुलूस निकाला गया. हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया, साथ ही पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. वहीं जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी आंसू गैस के गोले दागकर लाठीचार्ज किया.
टाउन हाॅल से हजारों की संख्या में एकजुट होकर लोग जुलूस निकालने लगे. मौके पर मौजूद सिटी मजिस्टेट व सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ ने लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बेकाबू भीड़ ने नारेबाजी करते हुए चौक चौराहा के पास अचानक वाहनों में आग लगाने के बाद पुलिस पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, जिसके बाद भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस की तरफ से भी आंसू गैस के गोले दागे गए और पुलिस अधिकारियों के आदेश पर लाठीचार्ज भी किया गया.
पुलिस प्रशासन ने गुरूवार को ही लोगों ने नमाज के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने की बात कही थी, जिस पर सिटी मजिस्टेट रत्नप्रिय, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ टाउन हाॅल स्थित मस्जिद पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए.
नमाज खत्म होने के बाद उक्त अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया, जिसके बाद एएसपी त्रिभुवन सिंह मौके से निकल गए. कुछ ही देर बाद हजारों की संख्या में भीड़ जुटने लगी. यह देख पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे.