पंचायत चुनाव 2021: नए परिसीमन से लगा दावेदारों का झटका, कम हुई सीटों की संख्या - demographic report of panchayat ections 2021
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. अब आरक्षण सूची का इंतजार भी खत्म हो गया है. फर्रुखाबाद में ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत की सीटों का नये तरीके से परिसीमन हुआ है. हालांकि जिला पंचायत की सीटों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं किया गया. क्या है नया परिसीमन पढ़िए पूरी खबर....
फर्रुखाबाद में पंचायतों का नया परिसीमन.
By
Published : Feb 9, 2021, 12:46 PM IST
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों का कार्यकाल 25 दिसंबर 2020 को खत्म हो गया था. अब प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. वैसे तो चुनाव 2020 में होने तय थे, लेकिन कोविड-19 की वजह से चुनाव 2021 तक आ पहुंचे हैं. हालांकि चुनाव की तारीख की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई, लेकिन पंचायतों के नये परिसीमन के बाद ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों की सूची जारी कर दी गई है. फर्रुखाबाद जिले में 2015 की सभी पंचायतों की संख्या में बदलाव हुआ है. इस तरह है पंचायतों का नया परिसीमन.....
फर्रुखाबाद में पंचायतों का नया परिसीमन.
फर्रुखाबाद में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सीटों का बना नया परिसीमन फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पंचायतों के दावेदार पहले से अपने-अपने क्षेत्र में तैयारियां कर रहे थे. अभी तक संभावित उम्मीदवार पुराने परिसीमन पर जनता से संपर्करत थे. होर्डिंग और वॉल पेंटिंग के जरिए ग्राम पंचायत, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत के दावेदार जनता तक अपना संदेश पहुंचा रहे थे. लेकिन, पंचायतों के नए परिसीमन के बाद उन्हें झटका लगा है. इस परिवर्तन से भावी उम्मीदवारों के सामने चुनौती बढ़ गई है. अब पुराने धुरंधरों को नए क्षेत्र में खासी मेहनत करनी पड़ेगी.
डीपीआरओ शिव शंकर सिंह ने बताया जनपद में नए परिसीमन के अनुसार कुल 594 ग्राम पंचायतें, क्षेत्र पंचायत के 722 वार्ड और जिला पंचायत के 30 वार्ड हैं. पूर्व में जनपद में 603 ग्राम पंचायतें थी, लेकिन नए परिसीमन में 9 ग्राम पंचायतें नगरी क्षेत्र विलय हुई हैं, जिसके बाद 594 ग्राम पंचायतें शेष बची हैं. पहले क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 740 थी, लेकिन नए परिसीमन में18 सीटें घट गई हैं. इस प्रकार से 722 क्षेत्र पंचायतों की संख्या शेष रह गई है. हालांकि जिला पंचायत संदस्य के दावेदारों के लिए सुकून भरा है. यानी की पूर्व 2015 भांति 30 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होने है. इसमें कोई तब्दीली नहीं की गई.
2015 में था यह परिसीमन.
2015 में था यह परिसीमनडीपीआरओ ने बताया 2015 ग्राम पंचायत चुनाव में 603 प्रधान पद स्वीकृत थे, जिसमें 106 सीटें अनुसूचित जाति(एससी) के लिए आरक्षित थी. इनमें से 37 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए थी. वहीं पिछड़ी जाति(ओबीसी) के लिए 163 सीटें आरक्षित थी, जिसमें से 57 सीटें पिछड़ी जाति की महिलाओं के खाते में गईं थी. 109 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थी. 225 सीटें अनारक्षित थी. इस तरीके से आरक्षण की प्रक्रिया पिछले चुनाव में थी.
2015 में ग्रामीण जनसंख्या 14,42304 थी हालांकि आगामी चुनाव में आरक्षण की सूची जारी हो गई है. डीपीआरओ ने बताया कि वोटरों का आंकड़ा फीड कर लिया गया है. जिले में 2015 में ग्रामीण जनसंख्या 14 लाख 42 हजार 304 थी. इसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 2, 51,034 थी. 2015 के सर्वे के अनुसार पिछड़ी जाति की संख्या 8 लाख 46 हजार 86 थी.
45,658 मतदाता बढ़े फर्रुखाबाद जिले की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है. इसमें 45,658 मतदाता बढ़े हैं. इस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 11,70,445 पहुंच गई है. हालांकि 6 मतदान केंद्र और 40 बूथ कम कर दिए गए हैं. वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में 11,24,787 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. पिछले चुनाव में 891 मतदान केंद्र और 2011 बूथ बनाए गए थे, लेकिन इस बार 6 मतदान केंद्र कम होने से 885 मतदान केंद्र और 1961 बूथों पर मतदान होना तय हुआ है.
2015 में था यह परिसीमन.
9 प्रधान, 18 बीडीसी सदस्य होंगे कम.साल 2021 के पंचायत चुनाव में 9 प्रधान और 18 बीडीसी सदस्य कम हो जाएंगे. नवाबगंज को नगर पंचायत बनने से 6 ग्राम पंचायतें उसमें विलय हो गई हैं. इसी तरह तीन ग्राम पंचायतों का शमशाबाद नगर पंचायत में विलय कर दिया गया है. दो ग्राम पंचायतें आंशिक रूप से शमशाबाद में मिलाई गई हैं. इस कारण ग्राम पंचायतों की संख्या 594 और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 722 रह गई है. ग्राम पंचायतों में भी 117 वार्ड कम हुए हैं. इनकी संख्या 7,316 रह गई हैं.
ब्लॉक
मतदाता
बढ़पुर
129169
कमालगंज
223685
मोहम्मदाबाद
219943
नबाबगंज
112763
शमशाबाद
151722
कायमगंज
180433
राजेपुर
152730
नए परिसीमन और पंचायत चुनाव में बड़ी राजनीतिक पार्टियों के दस्तक देने से इस बार का चुनाव आम से खास होने वाला. गांव का मुखिया बनने का ख़्वाब पाले बैठे संभावित उम्मीदवार वोटों के लिए जनता और टिकट के लिए पार्टियों के दरवाज़े दस्तक देने लगे हैं...