एसपी विकास कुमार ने दी जानकारी फर्रुखाबाद:पुलिस ने सोमवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 देसी तमंचा 12 बोर, 9 तमंचा 315 बोर, 4 अर्धनिर्मित तमंचा सहित तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किये है.
एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस और एसओजी टीम को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली. दोनों के संयुक्त अभियान में अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष कंपिल अशोक कुमार, एसओजी प्रभारी अमित गंगवार और सर्विलांस टीम नें थाना कंपिल के ग्राम रैदा मजरा शादनगर खेतों से संचालित हो रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री में दाबिश देकर भांडाफोड़ किया.
इसे भी पढ़े-वेल्डिंग की आड़ में बना रहा था अवैध तमंचे, पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार
अवैध शस्त्र फैक्ट्री से पुलिस ने 20 देशी तमंचा, 12 बोर, 9 तमंचा 315 बोर, 4 अर्धनिर्मित तमंचे, 3 नाल 12 बोर, 1 देशी राइफल की नाल आदि बरामद किया है. मौके से नगला रैंदा निवासी पवन कुमार, राकेश और ग्राम सिरसा निवासी प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार किया है.
एसपी विकास कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी कंपिल के रहने वाले है. यह गैरकानूनी तरिके से शस्त्रों को बना रहे थे. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पकड़े गये आरोपी पवन और राकेश पर 4 मुकदमें दर्ज हैं. पवन पर पहले भी 2015 में गैंगेस्टर की कार्रवाई हो चुकी है. इस मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. सफलतापूर्वक की गई इस कार्रवाई के लिए पूरी टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़े-अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला 'मेंढक' साथियों संग फरार