फर्ररूखाबाद: बीते दिन नगर मजिस्ट्रेट और पालिका कर्मियों के साथ दो शोरूम मालिकों के साथ जमकर कहा-सुनी हुई थी, लेकिन नगर मजिस्ट्रेट शोरुम और आवास का अतिक्रमण हटाने से पीछे नहीं हटी. सोमवार को जब योगी का बुलडोजर अतिक्रमण ध्वस्त करने पंहुचा तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. दो व्यापारियों ने तो आत्मदाह करने की धमकी भी दी. इसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली में निगरानी के लिए गयी. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा अतिक्रमण हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, शहर के बढ़पुर स्थित मधुर मिलन गेस्ट हाउस के सामने मुस्तफा ट्रेडर्स और सरदार बाग गेस्ट हाउस के साथ ही इलेक्ट्रानिक शोरूम है. जिनकी आवास और शोरूम की जद अतिक्रमण में आ रही था. बीते दिन नगर मजिस्ट्रेट से उलझने के बाद यह तय हो गया था कि बुलडोजर अपना काम करेगा. जब जेसीबी अतिक्रमण हटाने पंहुची तो पैमाइश कराकर चूना डलवाया गया.
जैसे ही अतिक्रमण पर बुडोजर चला, व्यापारी विरोध पर उतर आये. उन्होंने आत्मदाह की धमकी दी. इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने पीएसी को दो हिस्सों में तैनात किया. एक को जेसीबी के साथ लगाया गया और एक हिस्सा नगर मजिस्ट्रेट के साथ रखा गया. पुलिस और नगर मजिस्ट्रेट से उलझने और आत्मदाह की धमकी देने वाले व्यापारी सरदार रंजीत सिंह पुत्र रनवीर सिंह, सरदार हरमन सिंह पुत्र गुरुवीर सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली पंहुचा दिया. बाद में शोरूम और आवास के आगे का अतिक्रमण तोड़ दिया गया.