फर्रुखाबाद :पंचायत चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. किसी भी दिन आरक्षण का उद्घोष हो सकता है. वहींशहर के जसमई दरवाजा स्थित एक गेस्ट हाउस में सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे भाजपा नेता राहुल राजपूत के संयोजन में सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोगों नें मेल-मिलाप की खिचड़ी का स्वाद उम्मीदों की चटनी व भरोसे के रायते के साथ चखा. आयोजन की भीड़ व दर्जनों दावेदारों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में घमासान तय है. सामाजिक समरसता भोज में विरोधी दल सपा की पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत ने भी खिचड़ी का स्वाद चखा.
सामाजिक समरसता भोज में पंचायत चुनाव की पकी खिचड़ी
यूपी के फर्रुखाबाद में पंचायत को लेकर राजनीतिक मेल-जोल तेज हो गई है. वहीं सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया, जिसमें काफी संख्या में गड़मान्य पहुंचे.
भोज के दौरान चर्चा रही कि पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी है. विरोधी पार्टी को पटखनी देने को लेकर खिचड़ी भोज पर एक-दूसरे के साथ करीबी बढ़ाने का प्रयास भी हुआ. हालांकि खुद सांसद ने आगामी चुनाव में दावेदारी को लेकर किसी से कोई चर्चा नहीं की. कुछ लोग खिचड़ी के साथ रायता खाने तो कुछ लोग फैलाने में भी लगे रहे. लेकिन जो भी हो आयोजन के बाद से सांसद के समर्थक पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में आ गए हैं. कुछ लोगों ने चर्चा करते हुए कहा कि हो सकता है कि सांसद अपने घर से किसी को आगे बढ़ाएं, लेकिन अभी इस सम्बन्ध में जबाब देने वाले फिलहाल मौन हैं.