फर्रुखाबाद :जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व क्षेत्रों के प्रस्तावित आरक्षण की घोषणा मंगलवार को कर दी गई. हालांकि इसी कारण आरक्षण प्रस्ताव तैयार करने में धांधली करने के आरोप का दौर भी शुरू हो गया है. प्रस्तावित आरक्षण पर 8 मार्च तक आपत्तियां स्वीकार की जानी है. इनके निस्तारण के उपरांत 14 मार्च को अंतिम आरक्षण सूची प्रकाशित कर दी जाएगी.
आरक्षण प्रस्ताव को लेकर धांधली
दरअसल जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्रों के लिए घोषित आरक्षण प्रस्ताव को लेकर धांधली के सर्वाधिक आरोप लग रहे हैं. जारी प्रस्तावित आरक्षण लिस्ट के अनुसार राजेपुर प्रथम, कायमगंज द्वितीय, कायमगंज चतुर्थ, नवाबगंज प्रथम, मोहम्मदाबाद तृतीय, कमालगंज चतुर्थ और बढ़पुर प्रथम को वर्ष 1995 और 2000 में सृजित नहीं दिखाया गया है. इसको लेकर क्षेत्रीय माननीय के दबाव और अन्य कारणों का खुलकर उल्लेख किया जा रहा है.
जिला पंचायत राज अधिकारी ने दी जानकारी
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी शिव शंकर सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि आरक्षण शासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ही किया गया है. किसी प्रकार के दबाव नहीं है, ये आरोप पूरी तरह गलत हैं. फिर भी लोगों को आपत्ति का समय दिया गया है. अगर कोई विधि सम्मत आपत्ति आती है, तो उस पर विचार किया जाएगा.