फर्रुखाबादः जिला जेल के 10 बंदी सहित 91 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक की मौत हो गई. अब जिले में कुल एक्टिव केस 1,290 हैं. एक दिन में 1,156 लोगों की कोविड जांच हुई. जबकि133 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हो गए हैं.
कैदी हुए कोरोना पॉजिटिव
फर्रुखाबादः जिला जेल के 10 बंदी सहित 91 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक की मौत हो गई. अब जिले में कुल एक्टिव केस 1,290 हैं. एक दिन में 1,156 लोगों की कोविड जांच हुई. जबकि133 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हो गए हैं.
कैदी हुए कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वंदना सिंह ने बताया कि जिले में 1,156 लोगों की सैंपल जांच की गई है. इनमें से जिला जेल में 10 बंदी समेत 91 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. संक्रमण से 135 लोग ठीक हो गए. हालांकि 1 मरीज की मौत हो गई. अब कुल 1,290 एक्टिव मरीज है. मृतकों की संख्या 135 हो गई है. इस समय कोविड l-2 अस्पताल में 61 मरीज भर्ती हैं. होम आइसोलेशन में 1,069 लोग हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत