फर्रुखाबाद: कोविड-19 के चलते देश में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का पलायन जारी है. ऐसे में महाराष्ट्र से नेपाल जा रहे डीसीएम में सवार मजदूरों को पुलिस ने जिले के लाल गेट पर चेकिंग के दौरान रोका लिया. पुलिस ने वाहन में सवार सभी श्रमिकों को उतारकर रोडवेज बस से अमृतपुर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.
फर्रुखाबाद: मुंबई से आए प्रवासी मजदूर किए गए क्वारंटाइन - प्रवासी मजदूर किए गए क्वारंटाइन
फर्रुखाबाद में महाराष्ट्र से आए डीसीएम सवार 55 मजदूरों को पुलिस ने रोक लिया. नेपाल के रहने वाले यह सभी मजदूूर डीसीएम में सवार होकर जिले में पहुंचे थे. जहां पुलिस ने लाल गेट के पास सभी को अमृतपुर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.
होटल में काम करने वाले नेपाल के राम सिंह कहते हैं कि हमें सैलरी नहीं मिल रही थी. शुरू में हमें थोड़ा राशन मिलता था, लेकिन अब वह भी नहीं मिल रहा था. लॉकडाउन के कारण हालात बदल गए हैं. हमारे पास नेपाल जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. अगर हम वहां पर रुकते तो बच नहीं पाते. उन्होंने कहा कि जब तक हमारे पास पैसा था तब तक हम रहे. अब हमने अपना सब कुछ खर्च कर दिया है. इसलिए अब अपने घरों के लिए निकल लिए हैं.
तीन हजार रुपये प्रति देने पर मिला डीसीएम
नेपाल जा रहे श्रमिकों ने बताया कि ज्यादातर लोग मुंबई के होटल में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी मजदूर वहां फंसे रह गए और उनका होटल मालिक भी अब उन्हें पैसा नहीं दे रहा है. जिससे सभी मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. वह लोग प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपये देकर डीसीएम बुक करके नेपाल जा रहे थे.