फर्रुखाबाद: जिले में मतदान के दौरान दारोगा पर पथराव किया गया था. इस घटना में दारोगा ने रविवार को वर्तमान प्रधान व प्रत्याशी समेत 15 नामजद सहित 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इन पर चुनाव प्रक्रिया में अशांति फैलाने, आचार संहिता व महामारी एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
फर्जी वोटिंग की सूचना पर पहुंचे थे पुलिसकर्मी
गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे गंगा पार क्षेत्र के हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक राम प्रकाश कश्यप पुलिस बल के साथ गांव तेरा अकबरपुर के कड़हर में बूथ चेकिंग करने पहुंचे थे. उसी दौरान उन्हें खुटिया बूथ पर भारी संख्या में लोगों के जमा होने और फर्जी वोटिंग कराने की सूचना प्राप्त हुई. राम प्रकाश कश्यप जब पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो उन्होंने बूथ के बाहर लगी भीड़ को खदेड़ा, लेकिन इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोग उत्तेजित होकर पथराव करने लगे. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोट भी आईं.