फर्रुखाबाद:जनपद की फतेहगढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने सोमवार को चोरी की गई बाइक व लूटे गए 13 मोबाइल फोन सहित 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह ने एसओजी टीम की मदद से कोतवाली ग्राम देवरामपुर ठंडी सड़क निवासी विशाल सिंह जाटव एवं ग्राम पिपरगांव निवासी शाहरुख मंसूरी को गमा देवी मंदिर के निकट गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों के पास लूटे गए 13 मोबाइल एंड्राइड फोन एवं 2 मोटरसाइकिल बरामद की है. जिनमें एक बिना नंबर की अपाचे तथा दूसरी काले रंग की पल्सर बाइक है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त विशाल के विरुद्ध लूट गैगेंस्टर के कुल 13 मुकदमे दर्ज है. जबकि शाहरुख मंसूरी पर कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से जो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, वह सभी चोरी और छिनैती के किए गए थे.