इटावा: योगी सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद मंगलवार को इटावा पहुंचे. यहां उन्होंने रिवर रेसिंग कार्यक्रम में शिरकत की. यहां पर उन्होंने तालाब और नदियों में मछली छोड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से रोजगार बढ़ेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा. स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर पूछे गए मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले जब स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा के साथ सत्ता में थे तो मलाई खा रहे थे. तब उन्हें सभी धर्म अच्छे लग रहे थे. लेकिन, जब सत्ता से बाहर हो गए तो उन्हें हिंदू धर्म खराब लग रहा है. ऐसे शख्स अधर्मी होते हैं.
इटावा मत्स्य विभाग द्वारा यमुना नदी किनारे पापेश्वर महादेव काली वाहन मंदिर के सामने 50,000 मत्स्य बीजों का प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद के द्वारा संचय कराया गया. इस अवसर पर मत्स्य मंत्री ने कहा कि 67 वर्षों में पूर्व की सरकारों ने मछुआ समुदाय के उत्थान के लिए 3000 करोड़ रुपए खर्च किया था. हमारी 6 वर्ष की सरकार ने 39000 करोड़ खर्च कर मछुआ समुदाय का उत्थान किया है.