उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

यूपी के इटावा में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है.

itawah news
पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया

By

Published : Jul 15, 2020, 11:41 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिला पुलिस इस समय अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी क्रम में इटावा पुलिस के थाना इकदिल के अंतर्गत पुलिस ने बुधवार को अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके पास से अवैध असलहे और असलहा बनाने का सामान भी बरामद किया है.

इटावा जनपद के थाना इकदिल पुलिस बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नगला तार रोड पर अवैध असलहों का निर्माण कर रहे हैं.

जानकारी मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने कुलदीप नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया.

एसपी सिटी डॉ. रामयश सिंह ने बताया कि अभियुक्त के पास से अवैध हथियार, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. इसके आधार पर उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details