उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूरों को रोजगार के लिए दिलाएगा लोन - प्रवासी मजदूरों को रोजगार

उत्तर प्रदेश के इटावा में प्रवासी मजदूरों को समाज कल्याण विभाग रोजगार दिलाने के लिए तैयारी कर रहा है. इसके तहत अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूर जो बाहर से आए हैं और अपने ही जनपद में कोई काम शुरू करना चाहते हैं उनको विभाग बैंक से लोन दिलाकर काम शुरू करवाया जाएगा. इसके लिए ग्राम स्तर पर सर्वे किया जा रहा है.

samaaj kalyaan vibhaag anusoochit jaati ke pravaasee majadooron ko rojagaar ke lie dilaega lon 79/5000 Social Welfare Department
समाज कल्याण विभाग

By

Published : Jul 3, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: लॉकडाउन लगने के बाद से ही प्रवासी मजदूर लगातार अपने जनपदों में वापस लौट रहे हैं, लेकिन लौटने के बाद अब उन प्रवासी मजदूरों के सामने रोजगार की एक बहुत बड़ी समस्या आ गई है. इसको लेकर समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वह जो भी अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं और अपने ही जनपद में कोई काम शुरू करना चाहते हैं उनको विभाग बैंक से लोन दिलाकर काम शुरू करवाएगा. इसके लिए ग्राम स्तर पर सर्वे किया जा रहा है. इसी के साथ इससे अनुसूचित जाति के प्रवासी को दूसरे प्रान्तों में नौकरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

समाज कल्याण विभाग
ग्राम स्तर पर सर्वे शुरू
समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जो भी प्रवासी मजदूर लौटे हैं उनमें से जो अनुसूचित जाति के उन सबकी ग्राम स्तर पर सूची तैयार की जा रही है. इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है. इनमें से जो भी प्रवासी मजदूर अपना कोई काम शुरू करना चाहते हैं उनसे बातचीत की जाएगी. उसी अनुसार उनकी फाइल तैयार की जाएगी और उनको बैंक से लोन दिलाया जाएगा ताकि वह अपने जनपद में रहकर ही कोई काम कर सके.
इस योजना से आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बढ़ावा
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की कोशिश की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूर अपने काम शुरू करेंगे और मेहनत कर उसे बढ़ाएंगे. इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस प्रवासी अपने घर पर रहकर ही अपना काम कर सकेंगे और उन्हें बाहर अब दूसरे प्रांतों में जाकर नौकरी नहीं करनी पड़ेगी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details