इटावा: समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूरों को रोजगार के लिए दिलाएगा लोन - प्रवासी मजदूरों को रोजगार
उत्तर प्रदेश के इटावा में प्रवासी मजदूरों को समाज कल्याण विभाग रोजगार दिलाने के लिए तैयारी कर रहा है. इसके तहत अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूर जो बाहर से आए हैं और अपने ही जनपद में कोई काम शुरू करना चाहते हैं उनको विभाग बैंक से लोन दिलाकर काम शुरू करवाया जाएगा. इसके लिए ग्राम स्तर पर सर्वे किया जा रहा है.
इटावा: लॉकडाउन लगने के बाद से ही प्रवासी मजदूर लगातार अपने जनपदों में वापस लौट रहे हैं, लेकिन लौटने के बाद अब उन प्रवासी मजदूरों के सामने रोजगार की एक बहुत बड़ी समस्या आ गई है. इसको लेकर समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वह जो भी अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं और अपने ही जनपद में कोई काम शुरू करना चाहते हैं उनको विभाग बैंक से लोन दिलाकर काम शुरू करवाएगा. इसके लिए ग्राम स्तर पर सर्वे किया जा रहा है. इसी के साथ इससे अनुसूचित जाति के प्रवासी को दूसरे प्रान्तों में नौकरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.