उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: सेक्स रैकेट के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन क्लीन, कई गिरफ्तार - raid against sex racket in etawah

यूपी के इटावा जिले में ब्यूटी पार्लर और मसाज सेंटरों की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जा रहे थे. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत इन सेक्स रैकेटों के ठिकानों पर छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसएसपी संतोष मिश्र.

By

Published : Jul 15, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: शहर में पुलिस ने सेक्स रैकेट के 10 से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. यह सभी सेक्स रैकेट ब्यूटी पार्लर और मसाज सेंटरों की आड़ में चल रहे थे. सेक्स रैकेटों की पुख्ता जानकारी एसएसपी को मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने सीओ सिटी के नेतृत्व में आठ टीमों का गठन किया. इन टीमों ने एक ही समय पर इन सेक्स रैकेट के ठिकानों पर छापेमारी की.

सेक्स रैकेट के खिलाफ छापेमारी.

सेक्स रैकेट के खिलाफ पुलिस की छापेमारी

  • यह अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत चलाया गया था.
  • अभियान में सेक्स रैकेट के अड्डों से कुछ नाबालिग लड़कियां भी पकड़ी गई हैं.
  • इस छापेमारी में दो दर्जन से ज्यादा लोग पकड़े गए हैं.

देह व्यापार के धंधे में नाबालिग लड़कियों को भी धकेला जा रहा है. पुलिस की इस छापेमारी में इन सेक्स रैकेटों को चलाने वाला एक भी संचालक नहीं पकड़ा जा सका है. जब तक इन सेक्स रैकेटों को चलाने वाले संचालक नहीं पकड़े जाते तब तक इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है. ऐसे संचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संतोष मिश्र, एसएसपी


Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details