इटावा: जनपद में बुधवार की रात एक कैदी जिला अस्पताल से फरार हो गया था. कैदी को पकड़ने के लिए एसएसपी ओम वीर सिंह ने तीन टीमें गठित की थी. पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया है.
इटावा: दो दिन पहले जिला अस्पताल से भागा था कैदी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - जिला अस्पताल से कैदी फरार
यूपी के इटावा में पुलिस ने एक कैदी को गिरफ्तार किया है. कैदी दो दिन पहले जिला अस्पताल से भाग गया था. कैदी का नाम गुलफाम है.
थाना बकेवर पुलिस ने गुलफाम नाम के युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद गुलफाम को खांसी और जुकाम की शिकायत होने लगी. गुलफाम को जिला अस्पताल के आइसोलेशन बार्ड में क्वारंटाइन किया गया. बीते बुधवार को गुलफाम जिला अस्पताल से खिड़की तोड़कर भाग गया था. गुलफाम को पकड़ने के लिए तत्काल एसएसपी ने तीन टीम गठित की. शुक्रवार को पुलिस ने डीपीएस स्कूल के पास से गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह ने बताया कि कैदी दो दिन पहले जिला अस्पताल से भाग गया था. कैदी को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की गई थी. कैदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कैदी पर पुलिस प्रशासन ने इनाम भी घोषित किया था.