इटावा: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करना सभी व्यापारियों को महंगा पड़ा. प्रशासन ने शुक्रवार को जनपद की सभी मार्केट में घूम कर निरीक्षण किया. बेवजह अनावश्यक सामान की दुकानें खुली पाने पर प्रशासन ने उन्हें सीज कर दिया. कई दुकानों पर चालान की कार्रवाई भी की.
इटावा: लॉकडाउन का उल्लंघन करना व्यापारियों को पड़ा महंगा, दुकानें सीज - कोरोना खबर
उत्तर प्रदेश के इटावा में एसडीएम ने शहर में घूम कर लॉकडाउन का निरीक्षण किया और अनावश्यक खुली दुकानों को सीज कर दिया. पुलिस ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी.
इटावा जनपद में प्रशासन ने शुक्रवार को सभी मार्केट में घूम कर चालान की कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन ने लॉकडाउन के बाद दुकानें बेवजह खुली पाई तो दुकानों को सीज कर दिया. वहीं कई दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए लॉकाउन के दौरान दुकान न खोलने के लिए भी कहा.
एसडीएम ने बताया कि लगातार कई दिनों से दुकानों के खुलने की शिकायत आ रही थी. सभी दुकानों का निरीक्षण किया गया और अनावश्यक खुली दुकानों को सीज कर दिया गया. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई भी की.