इटावा:जिलेमें चार युवक दो दिन पहले चंबल नदी में नहाने गए थे. पानी गहरा होने के कारण चारों युवक नदी में डूब गए. इस दौरान ग्रामीणों ने दो युवकों को तो बचा लिया, लेकिन दो युवक डूब गए, जिसमें एक के शव को बरामद कर लिया. वहीं दूसरे युवक के शव के लिए खोजबीन अभी भी जारी है.
इटावा: नदी में डूबे युवक का नहीं मिला कोई सुराग, 2 दिन से टीमें कर रहीं तलाश - नदी में डूबे युवक का नहीं मिला कोई सुराग
यूपी के इटावा में दो दिन पहले मंगलवार को चंबल नदी में चार युवक नहाते समय डूब गए थे. ग्रामीणों की मदद से दो युवकों को बचा लिया गया, जबकि एक युवक का शव बरामद किया गया. वहीं एक युवक की तलाश अभी भी जारी है.
नहीं मिला एक युवक का शव
पीएसी की रेस्क्यू टीम लगातार लगी हुई है. वहीं दूसरे युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया. मंगलवार को पिपरिया गढ़िया गांव के ही निवासी अरुण, नितिन, अजय और छोटू चंबल नदी में नहाते समय डूब गए.
पीएसी की टीम कर रही प्रयास
मौके से अजय और छोटू को बचा लिया गया. वहीं अरुण के शव को देर शाम तक खोज लिया गया, जिसके बाद नितिन को खोजने कानपुर के 37वीं वाहिनी पीएसी बटालियन की रेस्क्यू टीम पहुंची. पीएसी की टीम लगातार ऑपरेशन करते हुए नितिन के शव को खोज रही है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है.