इटावाः थाना जसवंत नगर क्षेत्र के नगरिया भाट गांव में बारिश की वजह से दीवार गिरने से एक नवजात बच्ची की मौत हो गई. वहीं बच्ची के माता- पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दीवार गिरने के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने तीनों को बाहर निकाला लेकिन तबतक नवजात की मौत हो गई थी.
इटावाः दीवार गिरने से नवजात की हुई मौत, माता-पिता घायल - जसवंत नगर
इटावा जिले के थाना जसवंत नगर क्षेत्र में सोमवार की रात दीवार गिरने से एक नवजात की मौत हो गई. इस दुर्घटना में बच्ची के माता- पिता भी घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि नगरिया भाट गांव का रहने वाला तेजबहादुर मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करता है. वह सोमवार की रात अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था. इसी बीच बारिश की वजह से उसके घर दीवार गिर गई, जिसमें तेजबहदुर उसकी पत्नी अर्चना और नवाजात संतोषी दब गई.
मृतक के परिजन अनिल ने बताया कि दीवार गिरने के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मसक्कत के बाद तीनों को मलबे से बाहर निकाला. इस दौरान नवजात संतोषी की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं माता अर्चना और पिता तेजबहादुर घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.