इटावा:जिले के भरथना कस्बा स्थित ज्योति एकेडमी में ऑनलाइन कक्षाओं के लिए एक नया क्लासरूम राइटिंग बोर्ड तैयार किया है. इस वैश्विक महामारी के दौरान अध्यापक घर से व्याख्यान दे सकें और बच्चे भी घर पर सुरक्षित रहकर बेहतर तरीके से अध्यापक के व्याख्यान को समझ सकें.
इटावा:ऑनलाइन कक्षाओं के लिए नया क्लासरूम राइटिंग बोर्ड हुआ तैयार
यूपी के इटावा में ऑनलाइन कक्षाओं के लिए नया क्लासरूम राइटिंग बोर्ड तैयार किया गया है. यह पहल ज्योति एकेडमी ने की है. इसके माध्यम से अध्यापक घर पर ही रहकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं.
इटावा के भरथना कस्बे में ज्योति एकेडमी में एक नया क्लासरूम राइटिंग बोर्ड तैयार किया गया है. इसके माध्यम से शिक्षक अपने घर पर ही रहकर पढ़ा सकते हैं. एकेडमी के चेयरमैन नितिन पोरवाल ने बताया कि छात्रों को सिर्फ ज्ञान देना ही पर्याप्त नहीं है. छात्र हमारे कक्षाओं और स्कूलों में नवाचार की संस्कृति बनाएं इस ऑनलाइन क्लासरूम राइटिंग बोर्ड के तहत की कक्षाएं सुचारु रुप से चलेंगी.
साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा में नवाचार बहुत सारी चीजों से हो सकता है, जैसे नई तकनीक या शिक्षण विधियों को शामिल करना या पुराने मापदंडों को अविष्कार करना. ज्योति एकेडमी में यही कार्य करने का प्रयास किया जाता है, ताकि बच्चे का मानसिक विकास हो सके. साथ ही साथ वह नई ऊंचाइयों को छू सकें. कोरोना के इस संकट काल में स्कूलों ने अनेक-अनेक प्रयोग किए, जिसमें से यह भी एक प्रयोग है.