उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: घर में घुसकर न्यूज चैनल के एंकर की पत्नी की हत्या - क्राइम न्यूज

यूपी के इटावा के थाना कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर टीवी एंकर की पत्नी की हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

एंकर की पत्नी की हत्या.

By

Published : Oct 15, 2019, 11:59 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:थाना कोतवाली सदर के मोहल्ला कटरा बलसिंह में एक टीवी एंकर की पत्नी की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने इस वारदात को घर के भीतर घुसकर अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सदर मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने जांच शुरू कर दी है.

एंकर की पत्नी की हत्या.

जानें पूरी घटना

  • घटना इटावा शहर के कटरा बल सिंह मोहल्ले की है.
  • दिल्ली के एक न्यूज चैनल के टीवी एंकर अजितेश मिश्र का परिवार रहता है.
  • अभी 15 दिन पहले टीवी एंकर अजितेश मिश्र की 27 वर्षीय पत्नी दिव्यांशी मिश्रा इटावा आई थीं.
  • घर के अंदर ही दिव्यांशी की हत्या कर दी गई.
  • उस समय उनके ससुर प्रमोद कुमार मिश्रा घर के बाहर गए थे.
  • घर में दादी के सिवा कोई नहीं था.
  • ससुर ने दोपहर में मेनगेट खुला देखा तो अनहोनी की आशंका हुई.
  • तीसरी मंजिल पर जाकर देखा तो बेड पर बहू का शव पड़ा था.

बताया जा रहा है कि दिव्यांशी मिश्रा के सिर पर पहले डंडे से जोरदार प्रहार किया गया. उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी गयी. दिव्यांशी की हत्या करने के बाद हत्यारों ने घर में किसी भी तरह की लूटपाट नहीं की है. हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई भी दुश्मनी नहीं है. मृतका दिव्यांशी मिश्रा का मायका भी शहर की फ्रैंड्स कॉलोनी में ही है.

इसे भी पढ़ें:- एटा: मां से बदला लेने के लिए कर दी बेटी की हत्या

इस मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इस हत्या की घटना में पुलिस को परिवार के किसी नजदीकी शख्स पर भी शक है. हालांकि पुलिस ने बताया कि हत्या की इस घटना का पर्दाफाश बहुत जल्द कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details