इटावा:थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अवैध असलहा फैक्ट्री सहित तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. इसके साध ही बहुत सारी सामग्री भी बरामद हुई है. फैक्ट्री में अवैध असलहा बनाने वाले यंत्र भी मिले हैं.
अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - असलहा फैक्ट्री
इटावा में एसओजी और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर एक अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसके साथ ही तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
एसएसपी ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए मुहिम छेड़ रखी है. इसके लिए जनपद में प्रतिदिन सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगोह में पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में कुछ अराजक तत्व हैं. इसके बाद एसओजी और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा. मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 11 अवैध असलहों के साथ-साथ ढेर सारे कारतूस और फैक्ट्री में अवैध असलहा बनाने वाले यंत्र भी मिले हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने एक प्रेस वार्ता में मीडिया को दी.