उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: नवजात शिशु की इलाज के दौरान मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - सुशीला हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इलाज के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई. वहीं परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

सुशीला हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में नवजात की मौत.

By

Published : Oct 17, 2019, 4:42 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावाः शहर में ड्रीमलैंड कॉलोनी स्थित सुशीला हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में एक नवजात शिशु की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोप है कि इलाज के दौरान बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद बच्चे को रेफर करने की मांग की गई, लेकिन डॉक्टर ने उसे रेफर करने से मना कर दिया. वहीं आरोपी डॉक्टर का कहना है कि बच्चे की खराब हालत के बारे में परिजनों को पहले ही बताया गया था.

सुशीला हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में नवजात की मौत.

सांस लेने में थी दिक्कत

  • जिले के ड्रीमलैंड कॉलोनी स्थित सुशीला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम के डॉक्टर की लापरवाही से उनके बच्चे की जान चली गई.
  • मृतक नवजात शिशु के परिजनों ने बताया कि नवजात बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
  • यह भी बताया कि अस्पताल से भगाने के लिए पुलिस के सामने ही नर्सिंग होम के स्टाफ ने अभद्रता की.

पढे़ं-इटावा: घर में घुसकर न्यूज चैनल के एंकर की पत्नी की हत्या


पैसे के आभाव में किसी का इलाज नहीं रुकना चाहिए और डिस्चार्ज के समय में भी इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. रेफर करने में नर्सिंग होम अगर इस तरह का व्यवहार कर रहा तो इसपर कार्रवाई की जाएगी.

-रविन्द्र यादव ,सीएमओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details