इटावाः शहर में ड्रीमलैंड कॉलोनी स्थित सुशीला हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में एक नवजात शिशु की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोप है कि इलाज के दौरान बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद बच्चे को रेफर करने की मांग की गई, लेकिन डॉक्टर ने उसे रेफर करने से मना कर दिया. वहीं आरोपी डॉक्टर का कहना है कि बच्चे की खराब हालत के बारे में परिजनों को पहले ही बताया गया था.
सांस लेने में थी दिक्कत
- जिले के ड्रीमलैंड कॉलोनी स्थित सुशीला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की इलाज के दौरान मौत हो गई.
- परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम के डॉक्टर की लापरवाही से उनके बच्चे की जान चली गई.
- मृतक नवजात शिशु के परिजनों ने बताया कि नवजात बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
- यह भी बताया कि अस्पताल से भगाने के लिए पुलिस के सामने ही नर्सिंग होम के स्टाफ ने अभद्रता की.