उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: पौधरोपण के लक्ष्य के लिए वन विभाग यह कर रहा तैयारी - इटावा को मिला 41 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

यूपी सरकार ने पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए इस वर्ष 25 करोड़ पौधे लगाने का रिकार्ड बनाया है. इसी क्रम में इटावा को 41 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है.

itawah news
इटावा को मिला 41 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

By

Published : Jun 30, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार इस बार 25 करोड़ पौधे लगवाकर इतिहास बनाने की तैयारी कर रही है. इसके चलते इटावा को भी पिछले वर्ष की अपेक्षा दोगुना वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य दिया गया है. फिलहाल वन विभाग सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी में जुटा हुआ है.

98 प्रतिशत पौधे हैं सुरक्षित
इटावा के वन विभाग के डीएफओ राजेश सिंह वर्मा ने बताया कि जनपद में पिछले वर्ष शासन के निर्देश पर 22 लाख 29 हजार 6 सौ पौधे लगवाए गए थे. इसके साथ ही सभी पौधों की देख-रेख बहुत अच्छे से कराई गई थी. यही वजह है जनपद में आज 98 प्रतिशत पौधे सुरक्षित हैं.

25 करोड़ पौधे लगाने का है लक्ष्य
राजेश सिंह वर्मा ने बताया कि इस वर्ष शासन की तरफ से जनपद में 41 लाख 45 हजार 7 सौ 80 पौधे लगवाने का लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए गड्ढा खोदने का काम शुरू हो गया है. इस बार वृक्षारोपण का लक्ष्य जनपद के 27 विभागों को दिया गया है. बता दें कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था. वहीं इस बार 25 करोड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है.

डीएफओ ने दी जानकारी
डीएफओ ने यह भी बताया कि वृक्षारोपण और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार पांच जुलाई को वृक्षारोपण करना चाहती है, लेकिन इस बात की अभी तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि हरे पेड़ों के कटान को रोकने के लिए वन विभाग टास्क फोर्स से पेट्रोलिंग करवा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details