इटावा: कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे विश्व के 190 से ज्यादा देशों को चपेट में ले लिया है. इसका असर पूरे विश्व के साथ भारत के कई शहरों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश के 17 से अधिक जिलों को लॉकडाउन करा दिया गया है. वहीं इटावा शहर में इसको लेकर भी नगरपालिका समेत प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है.
कोरोना का कहर: इटावा शहर को नगर पालिका ने किया सैनिटाइज - भारत में कोरोना वायरस
यूपी के इटावा में सोमवार को शहर के सभी प्रमुख चौराहों, दुकानों और पुलिस चौकियों को नगरपालिका ने सैनिटाइज कराया है.
इटावा शहर को किया गया सैनिटाइज.
जनता कर्फ्यू से पहले और उसके बाद नगरपालिका की पूरी टीम ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों, दुकानों, मंडियों और पुलिस चौकियों को सैनिटाइज किया. इस दौरान नगरपालिका ईओ अनिल कुमार चेयरमैन पति फरकान अहमद समेत नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे. इसी के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी बांटे गये.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST