इटावाः जिले के थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत अंगुपुर गोपालपुरा गांव में शुक्रवार की देर रात प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की परिजनों ने बबूल के पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान मैनपुरी जनपद के थाना कुर्रा क्षेत्र के नगला वीरे निवासी अनिल यादव उर्फ अनिल शास्त्री के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के परिजनों ने उधार के पैसे मांगने पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है.
पुलिस उपाधीक्षक साधुराम ने बताया कि थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत अंगुपुर गोपालपुर गांव में 40 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की वारदात सामने आई है. मृतक मैनपुरी जनपद के थाना कुर्रा क्षेत्रा का निवासी है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मृतक गांव में रहने वाली प्रेमिका से देर रात चोरी से मिलने आया था. जिसे परिवारीजनों ने देख लिया और आक्रोशित होकर उसे बबूल के पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
वह तो प्रेमिका से मिलने गया था, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
यूपी के इटावा में प्रेमिका से उसके घर मिलने आये प्रेमी की परिजनों पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक मैनपुरी जनपद के थाना कुर्रा क्षेत्र के नगला वीरे का रहने वाला था. वारदात के बाद आरोपी फरार हैं.
यह भी पढ़ें-बुलंदशहर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. मृतक की प्रेमिका शादीशुदा है और उसका पति सूरत में और जेठ भिवाड़ी में रहता है. पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है. वहीं, मृतक युवक के परिजनों ने उधार के पैसे मांगने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को उधार लिए गए 1 लाख रुपये देने के लिए लड़की के परिवारीजनों ने घर और बुलाया था और उसकी हत्या कर दी.