इटावा: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा का जिला अस्पताल भ्रष्टाचार की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल में ही जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. आरोप है कि परिजनों द्वारा डॉक्टर को 6 हजार रुपये रिश्वत देने के बाद भी बेटे का लापरवाही से ऑपरेशन किया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
अस्पताल में पूरी तरह से व्याप्त है भ्रष्टाचार
मृतक युवक की माता का कहना है कि डॉक्टर पहले तो उनके बेटे के ऑपरेशन के नाम पर टहलाते रहे बाद में शनिवार को लापरवाही ढ़ग से ऑपरेशन किया. जिसके बाद से युवक का खाना पीना सब छूट गया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर विष्णु मल्होत्रा ने ऑपरेशन के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत ली.
इसे भी पढे़ं- शाहजहांपुर: चिन्मयानंद के वकील ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीड़िता पर लगाए गंभीर आरोप