उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फाइल सबमिट न करने पर प्रिंसिपल और टीचर ने छात्र को पाइप से पीटा, स्कूल से निकालने की दी धमकी - प्रिंसिपल छात्र पिटाई

इटावा के एक स्कूल में फाइल समय से सबमिट न करने पर प्रिंसिपल और टीचर ने छात्र की पाइप से पिटाई (Etawah school student beaten) कर दी. इससे उससे शरीर पर निशान पड़ गए. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

स्कूल में छात्र की पिटाई की गई.
स्कूल में छात्र की पिटाई की गई.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 5:01 PM IST

स्कूल में छात्र की पिटाई की गई.

इटावा :जिले के इकदिल इलाके के एक स्कूल में 12वीं के छात्र को प्रिंसिपल और टीचर ने पाइप से बुरी तरह पीट दिया. इसके बाद छात्र के परिजनों को स्कूल में बुलाकर छात्र को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी. परिजनों की ओर से मामले की शिकायत इकदिल थाने में की गई है. पुलिस ने जिला अस्पताल में छात्र का मेडिकल कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पहले पिटाई की फिर परिजनों को कराया फोन :जिले के प्राइवेट स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ ज्यादती के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र का आरोप है कि वह पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता है. वह 12वीं का छात्र है. प्रैक्टिकल फाइल न बनाने पर उसे पहले क्लास से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद प्रिंसिपल ने एक अध्यापक को बुला लिया. उन्होंने टीचर से कहकर मेरा हाथ पकड़वाया. इसके बाद पाइप से जमकर पीटा. जब मैंने कहा कि पिटाई से गर्दन की नस चढ़ गई है, तब उन्होंने छोड़ा. पिटाई से पीठ पर निशान पड़ गए हैं. पिटाई के बाद टीचर ने माता-पिता को फोन करवाया.

मां बोली- प्रिंसिपल को पहले से दी थी जानकारी :छात्र की मां ने रोते हुए बताया कि कई दिनों से पति की तबीयत खराब चल रही थी. इसकी वजह से बेटा अपनी प्रैक्टिकल की फाइल समय पर नहीं बना पाया था. यह बात फोन के जरिए प्रिंसिपल और क्लास टीचर को बताई गई थी. इसके बावजूद बेटे को पीटा गया. वह 17 साल का है. स्कूल पहुंचने पर उन्हें एक फार्म दिया गया. धमकी दी गई कि इस पर साइन कर दें. आगे से फिर से ऐसा हुआ तो बेटे को रेस्टीकेट कर देंगे. मैंने बेटे की पीठ देखी तो हैरान रह गई, उसे बुरी तरह पीटा गया है. फिलहाल छात्र के परिजनों ने थाने में शिकायत कर दी है. पुलिस ने छात्र का मेडिकल भी कराया है. जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शिवम राजपूत ने बताया कि छात्र का मेडिकल कराकर पुलिस को सौंप दिया गया है. मामला मारपीट का था.

यह भी पढ़ें :आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 9 लोगों को कार ने रौंदा, दो बालिकाओं सहित तीन की मौत

Last Updated : Dec 10, 2023, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details