इटावा :जिले के इकदिल इलाके के एक स्कूल में 12वीं के छात्र को प्रिंसिपल और टीचर ने पाइप से बुरी तरह पीट दिया. इसके बाद छात्र के परिजनों को स्कूल में बुलाकर छात्र को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी. परिजनों की ओर से मामले की शिकायत इकदिल थाने में की गई है. पुलिस ने जिला अस्पताल में छात्र का मेडिकल कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहले पिटाई की फिर परिजनों को कराया फोन :जिले के प्राइवेट स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ ज्यादती के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र का आरोप है कि वह पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता है. वह 12वीं का छात्र है. प्रैक्टिकल फाइल न बनाने पर उसे पहले क्लास से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद प्रिंसिपल ने एक अध्यापक को बुला लिया. उन्होंने टीचर से कहकर मेरा हाथ पकड़वाया. इसके बाद पाइप से जमकर पीटा. जब मैंने कहा कि पिटाई से गर्दन की नस चढ़ गई है, तब उन्होंने छोड़ा. पिटाई से पीठ पर निशान पड़ गए हैं. पिटाई के बाद टीचर ने माता-पिता को फोन करवाया.