उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 दिसंबर तक बच्चों को मिल जाएंगे स्वेटर - इटावा में एसडीएम ने किया सत्यापन

यूपी के इटावा में बच्चों को बंटने वाले स्वेटर की लॉट बीआरसी पर पहुंच गई है. जसवंत नगर ब्लॉक में लगभग साढ़े चौदह हजार से अधिक बच्चों को स्वेटर बांटे जाएंगे. बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर तक बच्चों को स्वेटर उपलब्ध हो जाएंगे.

15 दिसंबर तक बच्चों को मिल जाएंगे स्वेटर
15 दिसंबर तक बच्चों को मिल जाएंगे स्वेटर

By

Published : Dec 11, 2020, 10:38 PM IST

इटावाः जसवंत नगर ब्लॉक क्षेत्र के सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को बंटने वाले स्वेटर और जर्सी की लॉट बीआरसी पर आ गई है. ब्लॉक में लगभग साढ़े चौदह हजार से अधिक बच्चों को स्वेटर बांटे जाएंगे. गुरुवार को एसडीएम ज्योत्स्ना बन्धु ने स्वेटर की क्वालिटी और क्वांटिटी का सत्यापन किया और हरी झंडी दे दी. स्वेटरों का वितरण आरम्भ हो रहा है. 15 दिसंबर तक बेसिक स्कूलों के बच्चों के पास नया स्वेटर होगा.

स्वेटर की लॉट हुई उपलब्ध
खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चौधरी के बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों के लिए स्वेटर की लॉट उपलब्ध करा दी है. उन्होंने बताया कि जसवंत नगर ब्लॉक में 181 परिषदीय विद्यालय हैं. जहां पढ़ने वाले 15,390 छात्र-छात्राओं के हाथों में जल्द ही नया स्वेटर होगा. फिलहाल जो 14,547 स्वेटर आये हैं वह क्रमशः 26, 28, 30, 32, 34 नम्बर साइज के हैं. सभी स्वेटर मैहरून रंग के हैं. बकाया की भी शीघ्र आपूर्ति होगी.

एसडीएम ने किया सत्यापन
राजेश चौधरी ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के प्राइमरी में 11,950 और जूनियर के 3,440 छात्र-छात्राओं के बीच स्वेटरों का वितरण होगा. स्वेटरों का उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु ने स्वयं बारीकी से सत्यापन किया है. परिषदीय विद्यालयों की प्रति छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों का आकर्षण बढ़ाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रहा है. जिनमें नि:शुल्क पुस्तक, जूता-मोजा, स्कूली बैग के साथ ड्रेस का वितरण किया जाता है.

सीएम योगी ने दिए थे निर्देश
बता दें कि ठंड से बचने के लिए प्रत्येक वर्ष नया स्वेटर भी बच्चों को दिया जाता है. बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि ठंड में छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो. इसके लिए सभी छात्र-छात्राओं में स्वेटर का वितरण कर दिया जाए ताकि छात्र-छात्राओं को समय पर स्वेटर मिल सके. वितरण के लिए संबंधित विद्यालयों को स्वेटर भेजे जा रहे हैं. हंसराज सहित स्वेटर वितरण प्रभारी विमल कुमार लेखाका आदि इस व्यवस्था में जूटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details