एटा:"मैं तेरा हाय रे जबरा होए रे जबरा फैन हो गया" ये गाना आपने फिल्म जबरा(FILM JABRA) में जरूर सुना होगा, जिसमें शाहरुख खान का एक फैन उनसे मिलने के लिए दीवानगी की सारी हदों को पार कर देते है. लेकिन क्या आपको पता है कि यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ का भी एक ऐसा ही फैन है, जिसने अपने सीने पर योगी का टैटू गुदवा लिया है.
दरअसल सीएम की ताबड़तोड़ कार्रवाई युवाओं में एक अलग ही प्रभाव छोड़ रही है. इसी का परिणाम है कि पहले सपा का झंडा लहराने वाले मुस्लिम युवक यामीन ने अब सीने पर योगी का टैटू गुदवाया है. यामीन का कहना है कि सीएम की कार्यशैली और जन योजनाओं से काफी प्रभावित हुए है. बाबा अच्छा कार्य कर रहे हैं.
यासीन सिद्दकी एटा के तहसील अलीगंज का कस्बा सराय आगहत का रहने वाला है. वह कस्बे में फुटवियर का कारोबार करता है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनकी कार्यशैली और उनकी जन योजनाओं से यामीन सिद्दीकी काफी प्रभावित हुए. यामीन की दीवानगी योगी आदित्यनाथ के प्रति इतनी बढ़ती चली गई कि योगी के जन्म दिवस पर उन्हें विशेष उपहार देने के लिए यामीन ने अपने सीने पर योगी आदित्यनाथ का टैटू बनवा लिया. हालांकि यामीन की मुलाकात अभी तक योगी आदित्यनाथ से नहीं हुई है. लेकिन भविष्य में यामीन योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनका टैटू उनको दिखाना चाहते हैं.