एटा:जिले में दहेज के चलते ससुराली जनों ने गला दबाकर नवविवाहिता की हत्या कर दी. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि दहेज में गाड़ी न देने की वजह से विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी. पूरा मामला जिले के मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवसिंहपुर गांव का है.
जानिए पूरा मामला
एटा में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या
यूपी के एटा जिले में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मामला जिले के मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवसिंह पुर गांव का है, जहां 12 अप्रैल को ज्योति चौहान पत्नी विनय प्रताप सिंह की हत्या करने का मामला सामने आया है. मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ससुराली जन घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
मृतका की मां का आरोप
मृतका की मां ने मृतका के पति विनय व उसके पिता और मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी से ये लोग गाड़ी की मांग करते थे और आये दिन प्रताड़ित करते थे. आज कुछ कहासुनी हुई तो इन लोगों ने मेरी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी है. मृतका की एक छोटी बच्ची भी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले में मलावन के कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि शिवसिंह पुर गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है.वहीं जब मौके पर पहुंचा तो मृतका का शव जमीन पर रखा हुआ था.मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.