उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: रास्ते को लेकर विवाद में हुई फायरिंग, महिला घायल - दो पक्षों में विवाद

यूपी के एटा में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है. इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें दूसरे पक्ष की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विवाद में हुई फायरिंग
विवाद में हुई फायरिंग

By

Published : Aug 25, 2020, 4:00 AM IST

एटा:मिरहची थाना क्षेत्र स्थित नगला भगत गांव में रविवार रात को दो पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फायरिंग करने के बाद आरोपी घर में घुस गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की. कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर सकी.

दरअसल, मिरहची थाना क्षेत्र स्थित नगला भगत गांव में बीते कई महीने से मानपाल तथा प्रेम प्रकाश में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार रात इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. प्रेम प्रकाश रास्ते के चौड़ीकरण के लिए लगातार मानपाल से कहता था. चूंकि मानपाल ने दीवार खड़ी कर ली थी इसलिए रास्ता चौड़ा नहीं हो पा रहा था. इसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था.

रविवार रात को भी इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. रास्ते को लेकर पहले महिलाएं आपस में झगड़ा कर रही थीं उसके बाद विवाद बढ़ता गया. आरोप है इसी बीच प्रेम प्रकाश ने अपनी बंदूक से फायरिंग कर दी. फायरिंग में मानपाल के घर की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं आरोपी प्रेम प्रकाश फायरिंग करने के बाद अपने घर में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details