उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Etah Crime News:पूर्व प्रधान के घर पर हमलावरों ने की फायरिंग, बेटा और नाती घायल

एटा में पूर्व प्रधान के घर पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी. जिसमें पूर्व प्रधान का बेटा और नाती घायल हो गए. दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस परिजनों की जानकारी के आधार पर जांच कर रही है.

हमले में घायल प्रधान पुत्र अनिरुद्ध
हमले में घायल प्रधान पुत्र अनिरुद्ध

By

Published : Jan 13, 2023, 6:37 PM IST

एटा: जिले में गुरुवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने पूर्व प्रधान के घर में फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें पूर्व प्रधान के बेटे और नाती गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए है. दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

घटना नयागांव थाना क्षेत्र के बनी गांव का है. जहां गुरुवार देर रात में अज्ञात हमलावरों ने पूर्व प्रधान मुन्नालाल पाण्डेय के घर फायरिंग कर दी. जिसमें मुन्ना लाल के बेटे अनिरुद्ध पाण्डेय और नाती उज्जवल पाण्डेय को गोली लगी. हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

एटा पुलिस का ट्वीट



शादी समारोह का चल रहा था कार्यक्रम:परिजनों ने बताया कि पूर्व प्रधान के पड़ोसी संतोष दुबे की बेटी की शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान घर के सामने कुत्तों के भौंकने की आवाज आई. इस पर पूर्व प्रधान अनिरुद्ध गेट पर जैसे ही देखने आए, तभी उनके ऊपर फायरिंग कर दी गई. गोली लगने के बाद अनिरुद्ध जब चिल्लाया तो उनका बेटा उज्जवल आया. हमलावरों ने उसको भी गोली मार दी. इसके बाद चीख पुकार सुनकर हमलावर मौके से भाग खड़े हुए. वहीं, अनिरुद्ध के पेट में और उनके बेटे उज्जवल के जांघ में गोली लगी है.

एटा पुलिस का कहना है कि मामला 12 जनवरी की रात का है. नयागांव पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने बनी गांव के पूर्व प्रधान एवम उसके बेटे को गोली मार दी है. जब वहां पहुंचे तो देखा तो दो लोग गोली लगने से घायल हुए थे. दोनों को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. परिजनों की तरफ से कुछ नाम बताए गए हैं. उनकी पड़ताल की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:Bareilly Triple Murder : बदायूं से भाड़े पर बदमाश लाया था प्रधान, ये है वारदात की पूरी कहनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details