उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक और कार के साथ एटा पुलिस ने 3 लुटेरों को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उनके पास से लूट के सामान भी बरामद किए गए हैं.

By

Published : Jan 15, 2020, 4:45 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 9:23 AM IST

ETV BHARAT
संजय कुमार, एडिशनल एसपी

एटा: जिले की थाना मारहरा पुलिस ने हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरों के पास से लूटा गया ट्रक, चोरी की स्विफ्ट कार तथा घटना में प्रयोग की जाने वाली टाटा सूमो गाड़ी बरामद की गई है.

ट्रक, सूमो और कार बरामद.

तीन शातिर चोर गिरफ्तार

  • जिले में बीते 12 जनवरी को शिखर ट्रांसपोर्ट कंपनी का एक ट्रक ग्वालियर से गिट्टी लादकर कासगंज जिले जा रहा था.
  • पिवारी चौकी के पास ट्रक को सूमो सवार चार अज्ञात लोगों ने ओवरटेक करके रोक लिया और तमंचे के बल पर ट्रक लेकर चले गए.
  • पुलिस ने बीते सोमवार को मारहरा क्षेत्र स्थित बिजली घर के पास मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
  • एक आरोपी मौके से फरार हो गया और गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक टाटा सुमो बरामद की है.
  • आरोपियों का नाम विजय, प्रवीण और राजकुमार बताए जा रहा हैं और फरार आरोपी का नाम छोटे यादव बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- एटाः राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने दीपिका पर साधा निशाना, कहा- गलत नीयत से पहुंचीं जेएनयू

Last Updated : Jan 15, 2020, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details