उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ASP Crime के स्टेनो के घर चोरों का धावा, 60 लाख के जेवर समेत पिस्टल की मैगजीन ले गए - Crime in Etah

एटा जनपद में मथुरा के एडिशनल एसपी क्राइम (Additional SP Crime) के स्टेनो के घर चोरों ने धावा बोलकर 60 लाख के जेवर समेत पिस्टल की मैगजीन पार कर दी.

etv bharat
एएसपी के स्टेनों के घर लाखों की नकदी समेत जेवरात चोरी

By

Published : Aug 29, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 4:09 PM IST

एटाःजनपद के बागवाला थाना (Bagwala Thana) क्षेत्र में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. चोरों ने रविवार की रात एएसपी क्राइम (ASP Crime) के स्टेनो के घर पर नगदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए. वारदात की जानकारी परिजनों को सोमवार तड़के हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

चोरी की वारदात बागवाला थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में हुई. यहां गांव के शैलेंद्र मथुरा के एडिशनल एसपी क्राइम (ASP Crime) के स्टेनो हैं. उनका परिवार गांव में रहता है. रविवार की रात चोर उनके घर में घुसे और 98 हजार की नकदी समेत 60 लाख के जेवर चुरा ले गए. इसके साथ ही चोर पिस्टल की मैगजीन भी लेकर चले गए.

पुलिस को लोगों ने बताया कि बदमाश पीछे के रास्ते से घर की छत पर चढ़े थे. घर में स्टेनो की मां, छोटा भाई सहित उनकी पत्नी मौजूद थी. परिवार से सभी सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे. इस दौरान चोरों ने तीन कमरों में अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.


यह भी पढ़ें- धारदार हथियार से किसान पर जानलेवा हमला, चार के खिलाफ रिपोर्ट
बागवाला थाना पुलिस ने इस मामले में बताया कि बीती रात्रि एएसपी क्राइम मथुरा के साथ तैनात स्टेनो शैलेन्द्र के घर बागवाला के रामपुर में चोरी हुई है. इसमें 98 हजार रुपये नकद और सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं. तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- नवजात व दो वर्षीय मासूम बच्ची के शव मिले, हत्या की आशंका

Last Updated : Aug 29, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details