एटाःजनपद के बागवाला थाना (Bagwala Thana) क्षेत्र में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. चोरों ने रविवार की रात एएसपी क्राइम (ASP Crime) के स्टेनो के घर पर नगदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए. वारदात की जानकारी परिजनों को सोमवार तड़के हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
चोरी की वारदात बागवाला थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में हुई. यहां गांव के शैलेंद्र मथुरा के एडिशनल एसपी क्राइम (ASP Crime) के स्टेनो हैं. उनका परिवार गांव में रहता है. रविवार की रात चोर उनके घर में घुसे और 98 हजार की नकदी समेत 60 लाख के जेवर चुरा ले गए. इसके साथ ही चोर पिस्टल की मैगजीन भी लेकर चले गए.
पुलिस को लोगों ने बताया कि बदमाश पीछे के रास्ते से घर की छत पर चढ़े थे. घर में स्टेनो की मां, छोटा भाई सहित उनकी पत्नी मौजूद थी. परिवार से सभी सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे. इस दौरान चोरों ने तीन कमरों में अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.