उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: अलीगंज क्षेत्र में 29 को होगा मतदान, सुरक्षा का है खास इंतजाम - up news

एटा जिले की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक कराने के लिए तीन हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. वहीं सात कंपनियों के सुरक्षाबलों की भी तैनाती रहेगी.

अलीगंज क्षेत्र में 29 को होगा मतदान, सुरक्षा के खास इंतजाम

By

Published : Apr 27, 2019, 11:27 PM IST

एटा: लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 29 अप्रैल को फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. एटा की अलीगंज विधानसभा फर्रुखाबाद लोकसभा सीट में आती है. चुनाव के मद्देनजर अलीगंज विधानसभा को काफी संवेदनशील माना जाता है. इस विधानसभा में चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों की मांग भी की थी.

अलीगंज क्षेत्र में 29 को होगा मतदान, सुरक्षा के खास इंतजाम
  • यहां चुनाव के दौरान कई बार बड़ी घटनाएं घट चुकी है. इसके चलते पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरते हुए हैं.
  • 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कोई समस्या ना आए इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की ब्रीफिंग कर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया गया है..
  • इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट ,जोनल मजिस्ट्रेट तथा थाना अध्यक्षों की अलग अलग टीमें भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रहेंगी. हर 3 मिनट में मोबाइल फोर्स भी बूथ दर बूथ पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचेगी.

जनपद एटा के अलीगंज विधानसभा में 29 अप्रैल को मतदान होगा. यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है. जिन लोगों के कारण यह क्षेत्र संवेदनशील माना जाता था. उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कर ली गई है. जो लोग माहौल को खराब कर सकते थे. उन्हें जेल भेजा गया है. कुछ लोगों को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर कर दिया गया है और जो लोग नहीं गए हैं, उनको गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया गया है.
संजय कुमार एडीशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details