उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

जैथरा थाना क्षेत्र के काली नदी के किनारे कच्ची शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक हजार लीटर लहन भी बरामद किया गया है.

पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियों को किया नष्ट

By

Published : Apr 7, 2019, 2:24 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 4:28 PM IST

एटा :जैथरा पुलिस ने शराब माफियाओं के विरूद्ध फिर से अभियान चलाया है. एसओ ने कच्ची शराब सहित दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध शराब की भट्टियां सहित सैकड़ों लीटर लहन नष्ट कराया गया है.

पूरा मामला जैथरा थाना क्षेत्र के काली नदी का है, जहां नदी के किनारे कच्ची शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था. भट्टिया धधक रही थी और शराब बनाने वाले शराब बना रहे थे. जब उन्होंने मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखा तो भट्टियां छोड़कर दौड़ने लगे. पुलिस ने दौड़ा कर दो कारोबारियों को पकड़ लिया और उसके पास से लगभग 50 लीटर कच्ची शराब और एक हजार लीटर लहन बरामद किया, जिसे नष्ट कर दिया गया है. भट्टियां भी नष्ट कर दी गई हैं.

मामले की जानकारी देते सीओ अलीगंज अजय भदौरिया

इस संबंध में जब अलीगंज सीओ अजय भदौरिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पकड़े गए कारोबारी मौका देख कर अपना कारोबार चालू कर देते हैं, लेकिन पुलिस भी इनके खिलाफ लगातार अभियान जारी रखे हुए है. यह लोग पड़ोसी जनपद मैनपुरी के हैं, जो पुलिस से बचने के लिए बॉर्डर पर स्थित काली नदी का सहारा लेते हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.

Last Updated : Apr 7, 2019, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details