एटा: जिला अस्पताल दलालों का अड्डा बनता जा रहा है. यहां मरीजों को भर्ती करने के लिए पैसे की मांग की जाती है. ताजा मामला एटा जिला अस्पताल के इमरजेंसी का है, जहां बुधवार को इलाज के लिए पहुंचे सुरेश गुप्ता नाम के मरीज से इमरजेंसी में मौजूद एक व्यक्ति ने पैसों की मांग की. वह अपने आप को अस्पताल का कर्मचारी बता रहा था हालांकि अस्पताल प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मरीज को भर्ती किया गया है. वहीं मामला बढ़ता देख पैसे की मांग करने वाला व्यक्ति मौके से भाग निकला.
क्या है पूरा मामला
- जिले के सकीट निवासी सुरेश गुप्ता की अचानक तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे थे.
- इस दौरान इमरजेंसी में मौजूद अमरेंद्र नाम के व्यक्ति ने अपने आप को अस्पताल का कर्मचारी बताकर मरीज के परिजनों से 15 सौ रुपये की मांग की.
- परिजनों द्वारा पैसे न दिए जाने के चलते अमरेंद्र ने मरीज सुरेश गुप्ता को भर्ती करने से मना कर दिया.