एटा:जिले में डीएम कार्यालय से लेकर विकास भवन तक कहीं पर भी जल संचयन की व्यवस्था नहीं है. इसके पीछे का कारण बजट बताया जा रहा है. जल संचयन के लिए कोई अलग से बजट न होने के चलते कलेक्ट्रेट, डीएम आवास, विकास भवन, पुलिस लाइन जैसे तमाम जगहों पर आज तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बनाया गया. न ही कोई जल संचयन की व्यवस्था की गई. हालांकि जलेसर विधानसभा में जल संचयन के लिए तालाबों के जीर्णोद्धार की बात की जा रही है.
जलेसर क्षेत्र को जल संचयन के लिए चिन्हित
दरअसल, भारत सरकार द्वारा एटा जिले के जलेसर क्षेत्र को जल संचयन के लिए विशेष तौर पर चिन्हित किया गया है. इसी के चलते यहां पर तालाब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व जगह-जगह नालियों का निर्माण कराने की बात की जा रही है. मौजूदा समय में जलेसर नगर पंचायत क्षेत्र में एक बड़े तालाब का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका मौजूदा बजट चार करोड़ बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- क्या आप हमीरपुर 'कृष' को जानते हैं...नहीं तो देखें पूरी रिपोर्ट