एटा: जिला पंचायत स्थित सभागार में रिजर्व के तौर पर रखे गए मतदान कर्मियों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया. मतदान कर्मियों का आरोप था कि उन्हें प्रशासन की तरफ से पूरा मानदेय नहीं दिया गया है. इतना ही नहीं, उनके खाने रहने और शौचालय की व्यवस्था भी उचित नहीं की गई है. मतदान कर्मियों में कुछ महिला कर्मी भी थीं. उन्हें भी समस्या का सामना करना पड़ा है.
एटा: मतदान कर्मियों ने मानदेय को लेकर किया प्रदर्शन - एटा जिला प्रशासन
एटा में मंगलवार को जिला पंचायत स्थित सभागार में रिजर्व के तौर पर रखे गए मतदान कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. मतदान कर्मियों का आरोप था कि उन्हें प्रशासन की तरफ से पूरा मानदेय नहीं दिया गया है.
जिला पंचायत सभागार में मंगलवार शाम लगभग 320 मतदान कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. मतदान कर्मियों का आरोप था कि पूरी ट्रेनिंग लेने के बाद 2 दिन से सभागार में ड्यूटी देने के लिए पड़े हैं लेकिन उनके खाने व शौचालय की व्यवस्था उचित नहीं की गई है. उनके लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते वे स्वयं के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी अपने पास से कर रहे हैं.
मतदान कर्मियों का आरोप था कि महिला कर्मियों के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. मतदान कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि उनका मानदेय पूरा दिया जाए. बता दें कि मतदान के दौरान कोई व्यवधान न आए, इसके लिए कुछ कर्मचारी व अधिकारी रिजर्व में रखे जाते हैं, जिनकी जरूरत पड़ने पर प्रशासन चुनाव के दौरान उपयोग करता है.