एटा:सरकार के तमाम दावों बावजूद दुष्कर्म जैसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला एटा जिले का है, जहां नौ साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मासूम चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदों ने मानवता की सारी सीमाएं लांघ दीं. गंभीर अवस्था में बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एटा में मानवता हुई शर्मसार: 9 साल की बच्ची को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म - एटा पुलिस
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां घर के बाहर सो रही 9 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
कांसेप्ट इमेज.
9 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म
- मामला अवागढ़ थाना क्षेत्र का है.
- 9 साल की बच्ची परिवार के साथ घर के बाहर सो रही थी.
- इस दौरान दो युवकों ने बच्ची को अगवा कर घटना को अंजाम दिया.
- घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
- जैसे-तैसे घर पहुंची बच्ची ने परिजनों से आपबीती बताई.
- इलाज के लिए पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है.