उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - etah vrime news

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने उसके पति समेत चार लोग खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

married woman died under suspicious
परिजनों ने लगाया है दहेज हत्या का आरोप

By

Published : Apr 1, 2020, 7:29 PM IST

एटा: जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने बुधवार को इस मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की है. विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी जवाहर ने बताया है कि 3 वर्ष पहले उसने अपनी बेटी शशि की शादी मिर्जापुर निवासी कन्तु के पुत्र रेनू राजपूत से की थी. जवाहर का आरोप है कि शशि के पति रेनू ने अपने तीन परिजनों के साथ मिलकर उसकी बहन की हत्या कर दी. पीड़ित परिवार ने बुधवार को इस मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की है.

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा लिख कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details