एटा में रविवार को लोक सभा चुनाव के चौथें चरण का मतदान संपन्न हो गया. इस मतदान प्रक्रिया में कई लोगों ने अपने मताधिकार को समझा. अलीगंज विधानसभा क्षेत्र जैथरा इलाके में मतदान करने पहुंचे कुछ मतदाता ऐसे भी थे. जोकि शारीरिक रूप से असमर्थ थे. उन्होंने भी मतदान किया.
एटा- शारीरिक अक्षमता भी नहीं रोक पाई वोट देने से, मतदान में दिखे कई रंग - up news
जिले में अलीगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित जैथरा इलाके में बने पोलिंग बूथों पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओं की शारीरिक अक्षमता भी उन्हें मतदान करने से नहीं रोक पाई. कहीं पर तो मतदाता चारपाई पर लेटकर मतदान करने पहुंचे तो कहीं पर दूसरों के कंधों का सहारा लेकर.
खिरिया गांव में बने पोलिंग बूथ137 पर 80 साल की बुजुर्ग माहिलाएं जो चल भी नहीं सकती. फिर भी लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी तय की. इस स्थिति में भी बुजुर्ग माहिलाएं बुथों पर वोट डालने पहुंची थी. उन बुजुर्ग महिलाओं के परिजन उन्हें चारपाई पर बैठाकर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. जिसके बाद बुजुर्ग महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकीं.
उग्रसेन शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये थे. उग्रसेन के परिजन उन्हें मतदान केंद्र पर मतदान कराने पहुंचे थे. हालात यह थे कि उग्रसेन बिना सहारे के चल भी नहीं पा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी समझ पर सवाल भी उठाया. लेकिन मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें मतदान की अनुमति दे दी.