एटा:जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित दतौली गांव में बीते सोमवार को गायब हुई 3 साल की बच्ची का शव गांव के खंडहरनुमा मकान में मिला है. आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर बच्ची की हत्या की गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
बीते 27 जुलाई को दतौली गांव निवासी हृदेश गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 3 साल की बेटी किंजल गायब है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने बीती रात में ही शक के आधार पर विनीता नाम की युवती से पूछताछ की. इसके बाद 3 साल की बच्ची की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या का सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ.
दरअसल, ह्रदेश गुप्ता की अपने चचेरे भाइयों कालीचरण, बुद्ध पाल और करू से लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी. पहले भी पीड़ित के परिवार के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से घटनाएं हो चुकी थीं. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आई युवती विनीता कालीचरण की बेटी है और उसी ने अपने दोस्त अमन के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. 3 साल की बच्ची की हत्या में विनीता का साथ उसके पिता कालीचरण, चाचा बुद्ध पाल और करू ने दिया. इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विनीता की गांव के ही युवक अमन के साथ दोस्ती थी, जिसको लेकर एक बार मृतक बच्ची के पिता हृदेश ने टोक दिया था. इसके बाद विनीता ने हृदेश को सबक सिखाने की ठान ली थी. बीते 27 जुलाई के दिन बच्ची अपनी बुआ वंदना की गोद में खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी विनीता बच्ची को कुरकुरे खिलाने के बहाने ले गई. विनीता ने अपने ही दुपट्टे से अमन के साथ मिलकर बच्ची की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद शव को गांव के ही एक खंडहरनुमा घर में छुपा दिया.