उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: मामूली विवाद को लेकर जमकर हुई फायरिंग, दो की हालत गंभीर

एटा में खेत में बनी मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के चलते जमकर हुई फायरिंग में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

मामूली विवाद को लेकर हुई फायरिंग.

By

Published : May 26, 2019, 6:11 AM IST

एटा: एटा में खेत में बनी मेड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हो गई. मामला थाना जैथरा क्षेत्र के एक गांव का है. फायरिंग में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों को आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं पुलिस दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग

  • खेत में बनी मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
  • विवाद के चलते जमकर हुई फायरिंग.
  • फायरिंग के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • डाॅक्टर के मुताबिक गोली लगने से युवकों की हालत गंभीर है.
  • जिनको जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
    मामूली विवाद को लेकर हुई फायरिंग.

घायल युवक, यशवीर ने बताया कि खेत में मेढ़ का मामला था और गांव के सुदीप, प्रमोद व रामबीर हमारे परिवार से मेढ़ को लेकर विवाद कर रहे थे. इसी बीच इन तीनों लोगों ने गोली चला दी. गोली लगने से मैं और मेरा भाई सत्येंद्र घायल हो गए.

दोनों युवकों के पैर में गोली लगी है, गोली लगने से युवकों की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है.

-डॉ.आर के दयाल, चिकित्सक, जिला अस्पताल, एटा

संजय कुमार, एडिशनल एसपी, एटा ने बताया कि दो पक्षों में फायरिंग हुई है, उसमें दो लोगों को छर्रे लगे हैं. इस मामले में एफ आई आर दर्ज की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details