उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटाः घर से स्कूल निकली छात्रा हुई थी गायब, आगरा में मिला पता

उत्तर प्रदेश के एटा में तीन सितम्बर को स्कूल जाने के लिए घर से निकली छात्रा गायब हो गई थी. पुलिस द्वारा छानबीन के बाद आगरा में छात्रा का पता चल गया है. छात्रा को लेने के लिए एटा पुलिस टीम आगरा रवाना हो गई है.

राहुल कुमार, एडिशनल एसपी, क्राइम.

By

Published : Sep 3, 2019, 11:33 PM IST

एटाः जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में कक्षा सात की छात्रा के गायब होने से सनसनी मच गई थी. रोज एकेडमी में पढ़ने वाली छात्रा नैंसी का पता आगरा में चल गया है. छात्रा को लेने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा घरवालों से नाराज थी जिसके चलते वह घर छोड़कर चली गई थी.

बता दें कि छात्रा का यूनिफार्म स्कूल के पास झाड़ियों में मिला था, जिसके चलते आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना की जानकारी होने पर स्कूल पहुंचे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई थी.

मामले की जानकारी देते एडिशनल एसपी, राहुल कुमार.

इसे भी पढ़ें-एटा: स्कूल जाने के लिए घर से निकली छात्रा गायब, स्कूल के पास झाड़ियों में पड़े मिले कपड़े

गायब हुई छात्रा मिली आगरा में

  • पुलिस की तत्परता से बिना बताए घर से गायब हुई छात्रा नैंसी के आगरा में होने की सूचना मिली है.
  • जिसके बाद छात्रा को लेने के लिए एटा पुलिस रवाना हो गई है.
  • दरअसल गिरोरा गांव निवासी संजीव कुमार की बेटी नैंसी रोज एकेडमी में कक्षा सात की छात्रा है.
  • रोज की भांति नैंसी 3 सितम्बर की सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन स्कूल नहीं पहुंची.
  • छात्रा की यूनिफार्म स्कूल के बगल झाड़ियों में पड़े मिले थे.
  • छात्रा के कपड़े झाड़ियों में पड़े मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.

रोज स्कूल की गायब छात्रा आगरा में मिल गई है. जिसको लेने के लिए पुलिस टीम आगरा रवाना हो गई है.
-राहुल कुमार, एडिशनल एसपी, क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details