एटा: जिले में पुलिस ने रविवार को एक युवती का शव कब्र से खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने युवती के गर्भवती होने व गांव के युवक पर हत्या की आशंका जताते हुए जिलाधिकारी के समक्ष पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी. जिलाधिकारी के आदेश पर युवती के शव को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
दरअसल, मामला जसरथपुर क्षेत्र के एक गांव है. बीते 6 जून को गांव की एक युवती का शव पेड़ पर लटका मिला था. परिजनों ने आत्महत्या मानते हुए रिश्तेदारों व गांव वालों के कहने पर युवती के शव को मिट्टी में दफना दिया था, लेकिन जब परिनजों ने युवती का मोबाइल चेक किया तो उसमें गांव के ही एक युवक का नंबर मिला. इस पर परिजनों को शक हुआ कि कहीं युवती की हत्या तो नहीं हुई है.
जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थनापत्र में युवती के पिता ने बताया कि 6 जून को उनकी 19 वर्षीय बेटी का शव मकान के सामने शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला था. शव को पेड़ से उतारकर ग्रामीणों व रिश्तेदारों की राय पर मिट्टी में दफना दिया गया. बाद में जानकारी हुई कि बेटी की हत्या गांव के ही एक युवक ने की है. बेटी के साथ उसके संबंध थे और वह गर्भवती हो गई थी. इसके चलते बेटी की हत्या कर दी गई. बेटी के शरीर पर चोट के निशान भी थे. उन्हें बेटी के फोन से कुछ मोबाइल नंबर भी प्राप्त हुए हैं. मृतक युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल से मांग की थी.