एटा: खाली प्लॉट में मिला महिला का शव, अवैध संबंध के चक्कर में हत्या की आशंका - murder in illegal relationship
यूपी के एटा में एक महिला का शव खाली पड़े प्लॉट से बरामद किया गया है. पुलिस शक के आधार पर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आशंका है कि महिला की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई है.
एटा: नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपल अड्डा चौराहे के पास खाली पड़े प्लॉट के अंदर 30 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान हो गई है. पुलिस ने शक के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
दरअसल, मंगलवार को नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पीपल अड्डा चौराहे के पास एक खाली पड़े प्लॉट में महिला का शव पड़ा हुआ है. शव पर कपड़े काफी कम मात्रा में थे. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. वहीं मौके पर जिले के एसएसपी भी पहुंच गए. पुलिस की पड़ताल में महिला के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं. महिला की शिनाख्त कर पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर पूछताछ की. इसके बाद शक के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. पुलिस की हिरासत में आए संदिग्ध ने कई सुराग दिए हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक महिला के परिजनों को विश्वास में लेकर कार्रवाई की जा रही है. कुछ संदिग्ध आरोपियों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है. संदिग्धों से पुलिस की टीमें पूछताछ कर रही हैं. कुछ जानकारियां संज्ञान में आई हैं. उन्होंने बताया कि महिला की अवैध संबंधों या फिर विवाद के चक्कर में हत्या की गई है. पहचान छुपाने के लिए हत्यारोपियों ने उसका चेहरा कुचल दिया है. पूछताछ में पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.