एटा: जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने वाले 2 डॉक्टर समेत 12 लोगों से सीएमओ डॉ अजय अग्रवाल ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है. जिन लोगों से सीएमओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. उनमें 2 डॉक्टर और 10 चिकित्सकीय स्टॉफ बताए जा रहे हैं. दरअसल इन सभी लोगों को टीकाकरण के पर्यवेक्षण का काम स्वास्थ्य महकमे द्वारा सौंपा गया था.
दरअसल स्वास्थ्य महकमे ने मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य रक्षा के लिए टीकाकरण अभियान चला रखा है, जिसके तहत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बुधवार व शनिवार को टीकाकरण होता है. इस दिन विभिन्न प्रकार के टीके बच्चों व महिलाओं को लगाए जाते हैं. टीकाकरण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण रहे, इसके लिए स्वास्थ्य महकमे की तरफ से सुपरवाइजर नियुक्त किए जाते हैं. जिसमें डॉक्टर व चिकित्सकीय स्टाफ होते हैं.