उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले दो डॉक्टर समेत 12 लोगों को नोटिस - टीकाकरण अभियान में लापरवाही

यूपी के एटा जिले में टीकाकरण की लापरवाही बरतने वाले दो डॉक्टरों समेत 12 लोगों को सीएमओ ने नोटिस दिया है. इस सभी 12 लोगों पर ड्यूटी के समय नदारद रहने का आरोप है.

ETV BHARAT
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल

By

Published : Jan 30, 2020, 5:39 PM IST

एटा: जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने वाले 2 डॉक्टर समेत 12 लोगों से सीएमओ डॉ अजय अग्रवाल ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है. जिन लोगों से सीएमओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. उनमें 2 डॉक्टर और 10 चिकित्सकीय स्टॉफ बताए जा रहे हैं. दरअसल इन सभी लोगों को टीकाकरण के पर्यवेक्षण का काम स्वास्थ्य महकमे द्वारा सौंपा गया था.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.


दरअसल स्वास्थ्य महकमे ने मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य रक्षा के लिए टीकाकरण अभियान चला रखा है, जिसके तहत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बुधवार व शनिवार को टीकाकरण होता है. इस दिन विभिन्न प्रकार के टीके बच्चों व महिलाओं को लगाए जाते हैं. टीकाकरण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण रहे, इसके लिए स्वास्थ्य महकमे की तरफ से सुपरवाइजर नियुक्त किए जाते हैं. जिसमें डॉक्टर व चिकित्सकीय स्टाफ होते हैं.

इसी के तहत टीकाकरण के लिए विभिन्न सत्रों में 2 डॉक्टर 10 चिकित्सक स्टॉफ को सुपरवाइजर के तौर पर लगाया गया था, लेकिन जब मुख्य चिकित्साधिकारी ने इसकी जांच की तो यह सभी ड्यूटी से नदारद मिले थे, जिसके बाद सीएमओ डॉ अजय अग्रवाल ने सभी लोगों से स्पष्टीकरण मांगा है.

पढ़ें:मंडी सचिव के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा, लगाए ये आरोप

जिले के सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक यदि ड्यूटी से नदारद रहने का उचित स्पष्टीकरण नहीं मिला, तो सभी 12 लोगों का वेतन काटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details