एटा: 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एटा आएंगे. वे यहां 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें एटा में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी शामिल है. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी एटा पहुंचेंगे.
एटा को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे योगी - up news
26 फरवरी को एटा में मेडिकल कॉलेज समेत कई योजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास
गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एटा आने की खबर के बाद जिलाधिकारी आवास पर डीएम आईपी पांडेय के साथ भाजपा नेताओं ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. इस दौरान एटा सांसद राजवीर सिंह, सदर विधायक विपिन वर्माडेविड, विधायक सत्यपाल सिंह और विधायक ममतेश शाक्य समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके बाद जिलाधिकारी औरभाजपा नेता नुमाइश मैदान पहुंचे. वहां पर मुख्यमंत्री के लिए मंच की जगह चिन्हित की गई.
इसी मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करना है. इसमें प्रमुख रूप से एटा में 216.84 करोड़ की लागत से बनने वाला मेडिकल कॉलेज भी प्रस्तावित है. दरअसल लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व योजनाओं के शिलान्यास का कार्य पूर्ण होना है. 26 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी एटा पहुंचेंगे. इसके अलावा भाजपा जिला प्रभारी एटा लोकसभा प्रभारी आदि लोग भी मौजूद रहेंगे.