उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे योगी - up news

26 फरवरी को एटा में मेडिकल कॉलेज समेत कई योजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास

योगी के स्वागत की एटा में की जा रही हैं तैयारियां.

By

Published : Feb 21, 2019, 10:56 PM IST

एटा: 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एटा आएंगे. वे यहां 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें एटा में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी शामिल है. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी एटा पहुंचेंगे.

प्रदेश के सीएम के स्वागत की एटा में की जा रही हैं तैयारियां.

गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एटा आने की खबर के बाद जिलाधिकारी आवास पर डीएम आईपी पांडेय के साथ भाजपा नेताओं ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. इस दौरान एटा सांसद राजवीर सिंह, सदर विधायक विपिन वर्माडेविड, विधायक सत्यपाल सिंह और विधायक ममतेश शाक्य समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके बाद जिलाधिकारी औरभाजपा नेता नुमाइश मैदान पहुंचे. वहां पर मुख्यमंत्री के लिए मंच की जगह चिन्हित की गई.

इसी मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करना है. इसमें प्रमुख रूप से एटा में 216.84 करोड़ की लागत से बनने वाला मेडिकल कॉलेज भी प्रस्तावित है. दरअसल लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व योजनाओं के शिलान्यास का कार्य पूर्ण होना है. 26 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी एटा पहुंचेंगे. इसके अलावा भाजपा जिला प्रभारी एटा लोकसभा प्रभारी आदि लोग भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details